वाशिंगटन(www.arya-tv.com) पेंटागन ने उस व्यवस्था को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें एक ही सैन्य अधिकारी देश की दो मुख्य साइबर सुरक्षा संस्थाओं का नेतृत्व करता है। इसपर प्रस्ताव की एक वरिष्ठ डेमोक्रेट ने आलोचना करते हुए कहा है कि अमेरिका के सरकारी तंत्र पर बड़े स्तर पर साइबर हमले के बीच यह कदम चिंताजनक है।
हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के चेयरमैन एडम स्मिथ ने कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें अमेरिकी साइबर कमान को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से अलग करने के पेंटागन के तरीके पर आपत्ति है। वर्तमान में दोनों एजेंसियों की अगुवाई सैन्य जनरल पॉल नाकासोने करते हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार को पुष्टि करते हुए कहा कि पेंटागन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और साइबर कमान को अलग करने की तैयारी है।
स्मिथ ने पत्र में लिखा है कि इस तरह की कार्रवाई का हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर रूप से प्रभाव पड़ सकता है, विशेष रूप से उस समय जब अमेरिका इस देश के इतिहास के सबसे खतरनाक साइबर हमले का सामना कर रहा है। वहीं, देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने सचेत किया है कि इससे सरकारी और निजी नेटवर्कों को गंभीर खतरा हो सकता है।