(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल में बीजेपी को खड़ी चुनौती देने वाले प्रशांत किशोर ने दावा किया की पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी दोहरे अंक में भी सीट पाने के लिए संघर्ष करेगी।
कैसे किया दावा
प्रशांत ने अपने ट्वीट में कहा की उनके समर्थन को लेकर मीडिया में हवा बनाई जा रही है जबकी हकीकत कुछ और ही है, पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया जा रहा है, सच यह है कि बीजेपी दोहरे अंक में भी सीट जीतने के लिए संघर्ष करेगी, प्लीज़ मेरे इस ट्वीट को सेव कर लें और अगर बीजेपी ने इससे बेहतर किया तो मैं अपना काम छोड़ दूंगा।
प्रशांत किशोर के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर जवाब दिया, विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा है, ”भाजपा की बंगाल में सुनामी चल रही है, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा। प्रशांत इससे पहले 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए भी काम कर चुके हैं, अब उनकी बीजेपी से नहीं बनती है और अक्सर प्रधानमंत्री की नीतियों को लेकर हमलावर रहते हैं।