लखनऊ में आतिथ्य कारोबार से जुड़े 23 से अधिक कारोबारी डियाजियो इंडिया के ‘रेज़िंग द बार’ रिवाइवल एण्ड रिकवरी प्रोग्राम के पहले चरण से जुड़े

Business
  • लखनऊ में आतिथ्य कारोबार से जुड़े 23 से अधिक कारोबारी डियाजियो इंडिया के ‘रेज़िंग द बार’ रिवाइवल एण्ड रिकवरी प्रोग्राम के पहले चरण से जुड़े

(www.arya-tv.com)लखनऊ में 23 से अधिक रेस्टोरेन्ट, पब और बार डियाजियो इंडिया के ‘रेज़िंग द बार’ प्रोग्राम के तहत पहले चरण में कारोबार सुधार के लिए सहयोग का लाभ उठाने के लिए इस प्रोग्राम के साथ जुड़ गए हैं।

इस प्रोग्राम के लिए आसाम, चण्डीगढ़, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश से पंजीकरण प्राप्त हुए हैं।

लाॅकडाउन के प्रतिबंध हटने और त्योहारों के सीज़न के मद्देनज़र, कारोबार धीरे-धीरे खुल रहे हैं और उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कर्मचारियों को काम के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना और इसी तरह उपभोक्ताओं को भी सुरक्षित माहौल का अनुभव देना कारोबारों की पहली प्राथमिकता है। ‘रेज़िंग द बार’ प्रोग्राम योग्य आउटलेट्स को सुरक्षा के ज़रूरी प्रावधान जैसे भौतिक उपकरण, ‘हाइजीन किट’ उपलब्ध कराकर सहयोग दे रहा है, इस किट में उच्च गुणवत्ता के स्थायी सैनिटाइज़र, डिस्पेंसर, मेडिकल ग्रेड के हैण्ड सेनिटाइज़र तथा मास्क एवं दस्ताने सहित निजी सुरक्षा उपकरणों की रेंज शामिल है। यह प्रोग्राम आॅनलाईन रिज़र्वेशन, कैशलैस सिस्टम; मोबाइल बार और आउटडोर उपकरणों के लिए ज़रूरी साझेदारियां करने में भी मदद कर रहा है।

पहले चरण की सफल शुरुआत पर बात करते हुए श्वेता जैन, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- लक्ज़री कमर्शियल एण्ड की अकाउन्ट्स, डियाजियो इंडिया ने कहा, ‘‘डियाजियो हमेशा से विभिन्न सेगमेन्ट्स में आतिथ्य एवं एफ एण्ड बी उद्योग का मजबूत साझेदार रहा है। हम उद्योग जगत द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं का भरोसा फिर से बना है और वे अपने पसंदीदा आउटलेट्स पर आ रहे हैं। एफ एण्ड बी उद्योग अपनी सेवाओं के दोबारा संचालन के लिए तैयार है, ऐसे में ज़रूरी है कि हम उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करें। हमें खुशी है कि पहले चरण में ‘रेज़िंग द बार’ प्रोग्राम को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल है और समुदाय में इसे मजबूत समर्थन प्राप्त हुआ है।’’

श्यामल गुप्ता, मालिक श्फर्जी कैफेश् सबसे पहले पंजीकरण करने वालों में से एक ने कहा, ‘‘ रेज़िंग द बार प्रोग्राम डियाजियो के लिए समाज को कुछ देने का अच्छा अवसर है। न केवल हमारे जैसे कैफे इस प्रशिक्षण और आपूर्ति से लाभान्वित हो रहे हैं; बल्कि हम अपने उपभोक्ताओं को भी इन फायदे से लाभान्वित कर रहे हैं।इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े रहने के लिए हम डियाजियो का आभार व्यक्त करते हैं।’’

‘‘डियाजियो इंडिया एफ एण्ड बी उद्योग को उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने के लिए सहयोग दे रहा है और एक मजबूत संदेश देता है कि चाहे कुछ भी हो हम एक एक साथ मिलकर कुछ बेहतर करते रहेंगे!’’

डियाजियो द्वारा विश्वस्तरीय शहरों को लाभान्वित करने के लिए 100 मिलियन डाॅलर की प्रतिबद्धता के तहत डियाजियो इंडिया ने यह प्रोग्राम पेश किया है। भारत में इस प्रोग्राम का स्वामित्व डियाजियो की स्थानीय ब्लेंडेड आइकोनिक स्काॅच व्हिस्की ब्लैक डाॅग के पास है।