बिकरु कांड पर गोविंदा के चचेरे भाई बना रहे हैं फिल्म ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरु गांव में दो जुलाई की रात हुए शूटआउट ने देश में सुर्खियां बटोरी थी। दबिश देने पहुंचे सीओ समेत आठ पुलिस वालों को गैंगस्टर विकास दुबे व उसके गुर्गों ने हत्या कर दी थी। इस चर्चित कांड पर बॉलीवुड स्टार गोविंदा के चचेरे भाई आकाश गहरवार और प्रशांत गहरवार फिल्म बना रहे हैं। प्रशांत फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का नाम ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’ रखा गया। सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

आकाश के भाई प्रमोद मुख्य किरदार में

फिल्मांकन की जिम्मेदारी वाराणसी में अर्दली बाजार के रहने वाले सिनेमेटोग्राफर विपुल पंडित को मिली है। आकाश ने बताया कि, वे 2017 में आई एक फिल्म ‘कौन मेरा कौन तेरा’ में लीड रोल कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके भाई प्रमोद विक्रम मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उनका लुक हूबहू विकास दुबे की तरह है। फिल्म बिकरु कांड के साथ विकास दुबे के जीवन को दर्शाएगी। फिल्म में राजनीति, क्राइम, दबंगई सब कुछ देखने को मिलेगी। एनकाउंटर करने वाले मुख्य पुलिसकर्मी का रोल आकाश गहरवार खुद निभा रहे हैं।

पूरी शूटिंग बनारस में होगी

फिल्म में आइटम सॉन्ग के साथ सभी तरह के घटना से जुड़े कई दृ‌श्यों को फिल्माया गया है। गांव में शूटिंग के दौरान भीड़ इकट्ठी न हो इसके लिए बहुत सावधानियां बरती गई है। कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम गाइडलाइन को फॉलो किया गया जा रहा है। मुंबई की कई बड़ी कंपनियों से भी बातचीत चल रही है। सबसे कठिन दृश्य कार के पलटने का है। बहुत मेहनत के बाद इसको फिल्माया गया। यूनिट में करीब 20 लोग पिछले 15-20 दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

क्या है कानपुर शूटआउट?

कानपुर के चौबेपुर थाना के बिकरु गांव में 2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे और उसकी गैंग ने 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। 9 जुलाई को उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास की गिरफ्तारी हुई। 10 जुलाई की सुबह कानपुर से 17 किमी पहले पुलिस ने विकास को एनकाउंटर में मार गिराया था। विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा को मुखबिरी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है।