(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय होमोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न विषयों पर प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों पर भर्ती के फोर्म ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
आयोग की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार इससे पहले आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2020 थी जिसे बढ़कर 8 जनवरी 2021 किया गया हैण् इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट नचचेबण्नचण्दपबण्पद पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
UPPSC में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्य ताएं भी अलग.अलग हैं इच्छुक उम्मीणदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्येताओं की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 26 से 40 वर्ष निर्धारित है।
UPPSC Recruitment 2020 की इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसरए लेक्चरर समेत कुल 328 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसका विवरण इस प्रकार है
- यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टें ट प्रोफेसर . 128 पद
- विभिन्न सब्जेरक्ट्से (सामान्य भर्ती) में असिस्टें ट प्रोफेसर . 61 पद
- राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में लेक्चनरर . 130 पद
- लोक निर्माण विभाग में असिस्टेंडट आर्किटेक्टच . 03 पद
- रिसर्च ऑफिसर . 04 पद
- यूपी पुलिस रेडियो सेवा . 02 पद
- कैटेगरी के उम्मीेदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कब तक करें आवेदन
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2020 थीए जिसे बढ़ाकर 11 जनवरी 2021 कर दिया गया है जबकि शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2020 थी जिसे बढ़कर 8 जनवरी 2021 किया गया है।