(www.arya-tv.com) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भारतीय टीम 36 रनों पर सिमटी, टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में भारत का सबसे कम स्कोर है इससे पहले एक पारी में भारत का सबसे कम स्कोर 42 रन थाण् भारतीय पारी 1974 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स 42 रनों पर सिमट गई थी।
यानी 46 साल बाद भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे ख़राब प्रदर्शन से भी ख़राब खेल दिखाया हैण् ख़ास बात यह है कि महज 19 रनों तक भारत के छह विकेट गिर चुके थे। यह अब तक के इतिहास में भारत का सबसे ख़राब प्रदर्शन हैण् इससे पहले डरबन में 1996 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 25 रन पर छह विकेट गंवाए थेए लेकिन उस पारी में भारतीय पारी 66 रनों तक पहुंची थी।
एडिलेड में भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ दहाई अंकों तक नहीं पहुंच सकाण् भारत की ओर से सबसे ज़्यादा नौ रन मयंक अग्रवाल ने बनाएण् इसके बाद हनुमा विहारी के बल्ले से आठ रन आए. पार्थिव शॉ. पैट कमिंस की गेंद पर शॉ क्लीन बोल्ड हुए उन्होंने चार गेंदों पर चार रन बनाएण् लेकिन लगातार दूसरी पारी में क्लीन बोल्ड होना उनकी काबिलियत पर सवाल कर रहा है।
जसप्रीत बुमराह. बुमराह नाइट वाचमैन के तौर पर खेलने आए थेण् लेकिन तीसरे दिन वे विकेट पर ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाएण् दिन के दूसरे ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लियां। अजिंक्य रहाणे चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन इस पारी में अपना खाता नहीं खोल पाएण् जोस हेजलवुड ने पांच विकेट चटकाए जबकि पैट कमिंस को चार विकेट मिलें
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे इस लिहाज से देखें तो भारत के सामने एडिलेड टेस्ट जीतने के लिए दूसरी पारी में महज 90 रन बनाने हैंं
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दो बार एक टेस्ट पारी में 30.30 रनों पर सिमटी इसके बाद दक्षिण अफ्रीका एक बार एक पारी में 35 रन और एक बार एक पारी में 36 रनों पर सिमट चुकी है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी 1902 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक पारी में 36 रनों पर सिमट चुकी है।