IndusInd Bank Affluent सेगमेंट के लिए लॉन्च किया अपना पहला मेटल क्रेडिट कार्ड ‘पायनियर हेरिटेज

Business

(www.arya-tv.com) इंडसइंड बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी में अपने पहले मेटल क्रेडिट कार्ड पायनियर हेरिटेज‘ को लाॅन्च करने का एलान किया है। यह कार्ड बैंक के अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ सेगमेंट के ग्राहकों के लिए जारी किया गया है।

ट्रेवलवैलनैसलाइफस्टाइल जैसी विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन फीचर्स और सुविधाओं से सज्जित यह क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से समृद्ध भारतीय पेशेवरों और उद्यमियों की आवश्यकताओं से मेल खाने के लिए क्यूरेट किए गए हैं। यह मास्टरकार्ड के वल्र्ड एलीट‘ प्लेटफॉर्म का भी हिस्सा हैजिसमें ऐसे विशेषाधिकारों को शामिल किया गया है जो समझदार लोगों की जीवन शैली को और बेहतर बनाते है।

 वल्र्ड एलीट‘ प्लेटफॉर्म मास्टरकार्ड का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो एचएनआई कार्डधारकों को उनके जुनून और उनकी दिलचस्पी से संबंधित बिंदुओं के लिए बेहतरीन लाभ प्रदान करता है। पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड‘ को लॉन्च करने के साथ ही इंडसइंड बैंक दुनिया के कुछ ऐसे अन्य बैंकों की रैंक में शामिल हो गया हैजो एक क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैंजो उत्तम रूप से मेटल के साथ तैयार किया गया है। 

नए कार्ड की लॉन्चिंग पर बोलते हुएश्री समीर दीवानहेड – एफ्लएंट बैंकिंगइंडसइंड बैंक ने कहा, ‘‘इंडसइंड बैंक में हमारे लिए अपने ग्राहकों की जरूरतों का अनुमान लगाते हुए उनके लिए सबसे अधिक रिवार्डिंग एक्सपीरियंस को समझना महत्वपूर्ण है।

पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के साथहम अपने बैंकिंग नेटवर्क के लिए अपने कार्ड प्रस्ताव को व्यापक बनाने के साथ-साथ अपने व्यापक नेटवर्क और रिश्तों का लाभ उठाकर विश्व स्तर की सेवाओं तक पहुंच प्रदान कर रहे हैं। हमारा मानना है कि नया क्रेडिट कार्ड एक ऐसा आकर्षक प्रस्ताव हैजो यात्राकल्याणजीवन शैली और लक्जरी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं और ऑफर प्रदान करता हैजिससे संपन्न तबके के हमारे ग्राहकों को एक बेजोड़ बैंकिंग अनुभव मिलता है।

अपने पहले मेटल क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुएश्री अमन आहूजावाइस प्रेसीडेंट- प्रोडक्ट एंड इनोवेशनसाउथ एशियामास्टरकार्ड ने कहा, ‘‘मास्टरकार्ड इंडसइंड बैंक के साथ हमारे पहले मेटल क्रेडिट कार्ड पायनियर हेरिटेज‘ को लॉन्च करते हुए खुशी का अनुभव कर रहा है। भारत में एक लाख से अधिक करोड़पति हैंऔर हर साल यह संख्या 12-13 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। ये हाई-नेट-वर्थ-इंडिविजुअल्स (एचएनआई) सेवाओंअनुभवों और विशेष किस्म के प्रोडक्ट्स की मांग करते हैं।

मास्टरकार्ड इस एलीटएफ्लूएंट वर्ग को बेहतरीन और कस्टमाइज अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मेटल क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ सेगमेंट को उनके लिए अनमोल क्षणों की पेशकश करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस तरह यह ग्राहकों को कस्टमाइज्ड आॅफर्स के साथ उनकी विविध प्राथमिकताओं को पूरा करता है। यह कार्ड विशिष्ट बैंकिंग समाधानों और सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए जीवन शैली से संबंधित विशेषाधिकारों की पेशकश करता है।‘‘