अगले साल भारत आ सकती है BMW की नई बाइक

Technology

Arya News Lucknow : (Arjun Singh)

BMW मोटराड ने नए BMW R 1250 GS और BMW R 1250 RT के स्पेसिफिकेशन और फोटो जारी किए हैं।

इन बाइक में नया और पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया जाएगा। इन बाइक में मौजूदा 1170 cc इंजन को बदलकर 1254 cc इंजन कर दिया गया है। यह इंजन 136 bhp की पावर और 143 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने इंजन में नई ShiftCam टेक्नोलजी दी है। इसके अलावा भी इनमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

इन बाइक में वेट स्लिपर क्लच के नया गियरबॉक्स, ऑप्टिमाइज्ड ऑयल सप्लाई, पिस्टन बेस्ड कूलिंग, ट्विन-जेट इंजेक्शन वॉल्व और इग्निशन टाइमिंग के लिए नया नॉक सेंसर सिस्टम दिया जाएगा।

BMW R 1250 GS में अपग्रेडेड इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज मिलेगा। इसमें रोड और रैन राइडिंग मोड्स, एबीएस, ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसमें एडिशनल राइडिंग मोड्स, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस प्रो, हिल स्टार्ट कंट्रोल प्रो और डायनैमिक ब्रेक-असिस्ट मिलेंगे | इसमें सेमी-एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन को भी अपडेट कर नया ‘ऑटोमैटिक लोड कम्पनसेशन’ दिया गया है।