रायबरेली में पुलिस ने अवैध कब्जे हटाए, दुकानों-मकानों पर चला बुलडोजर

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार तड़के से ही लखनऊ-प्रयागराज NH 30 पर स्थित शहर कोतवाली का सिविल लाइन चौराहा छावनी में तबदील रहा। यहां कमला नेहरू ट्रस्ट के नाम से दर्ज जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे दर्जन भर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि लोगों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। उनकी बिजली भी काटी गई उसके बावजूद कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने अवैध निर्माण पर अतिक्रमण शुरु किया।

4 बजे तड़के गरजा बुलडोजर
दुकानदारों ने रात में पुलिस प्रशासन के ऊपर पथराव भी किया, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने उनको हिरासत में लिया और जमीन खाली कराई। जमीन खाली कराने की जैसे सूचना दुकानदारों में मिली तो हड़कंप मच गया। शहर के कोने-कोने से अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकान हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने कई बार नोटिस दिया था।

दुकानदार अड़े रहे और दुकानें नहीं खाली की कोर्ट के आदेश को लेकर जिला प्रशासन ने सुबह 4 बजे करीब में सिविल लाइन स्थित जमीन को जिला प्रशासन की मदद से खाली कराया। दुकानदारों का कहना है की जिला प्रशासन राजनीतिक दबाव के चलते आए दिन प्रताड़ित करते हैं।

अधिकारी कर रहे मौके पर कैंप
अब जबकि मामला कोर्ट में है बावजूद इसके रात के अंधेरे में जिला प्रशासन ने सक्रियता बढ़ाकर माहौल को काफी गरम कर दिया है। सिविल लाइन चौराहे पर इस वक्त सैकड़ों की संख्या में पटरी दुकानदार अपना रोजगार बचाने के लिए सड़क किनारे डटे हुए हैं।

वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की टीम भी करीब एक दर्जन गाड़ियों का काफिला लेकर दुकानों के आसपास चक्कर काट रही है। प्रशासन की इस टीम में एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।