दरोगा खेड़ा में परिवहन विभाग के गाड़ियों में लगी भीषड़ आग

Lucknow UP

(www.arya-tv.com) लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के दरोगा खेड़ा में सड़क किनारे खड़ी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के गाड़ियों में आचानक लगी आग, गनीमत यह रही की गाड़ियों में कोई नहीं था और किसी अन्य प्रकार की जानहानी भी नहीं हुई। खबर यह भी है कि आग लगी गाड़ियों के कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप था पर मौके  पर पहुची पुलिस और फायर बिरगेट की तीन गाड़ियों की टीम ने आग पर काबू पाया, रास्ते पर लचने वालों ने पुलिस को सूचित किया, पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।