गोरखपुर।(www.arya-tv.com) जिले के खोराबार थाना क्षेत्र में महिला ने एक साल पहले कोर्ट मैरेज किया था थाने में तहरीर देकर महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है कि उसका पति और पति के कुछ दोस्तों ने मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है और साथ में वीडियों भी बनाई है। पति अब उसे पत्नी का दर्जा नहीं देना चाहता है। वह अब दूसरी शादी करना चाहता है।
महिला ने आरोप लगाया है कि इस बीच वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर आया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद वह किसी तरह से वह अपने पांच माह के बच्चे के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई थी। उसका पति वहां भी पहुंच गया और उसके पांच माह के बच्चे को उठा लाया है। महिला ने घटना की जांच कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
हल्का दारोगा अश्वनी चौबे का कहना है कि महिला की तहरीर मिली है। खुद भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए गया था। दुष्कर्म व बच्चा छीनने का मामला संदिग्ध है। महिला ने स्वयं बच्चे को पति को दे दिया है। फिलहाल उसका पति घर पर नहीं मिला है। जांच जारी है। खोराबार थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के लिए गई युवती पांच दिन बाद भी घर नहीं लौटी है। युवती बीए की छात्रा है।
शनिवार शाम युवती की मां ने थाने पर इसे लेकर तहरीर दी है। पुलिस पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है। 11 दिसंबर को युवती घर से अकेले क्षेत्र के जंगलसिकरी बाइपास समीप एक मोहल्ले में सहेली के घर एक लड़के के शादी में आई थी। दूसरे दिन 12 दिसंबर को सहेली के घर का एक युवक मोटरसाइकिल से उसे जंगलसिकरी बाइपास पर छोड़ दिया। बावजूद इसके वह घर नहीं पहुंची है। युवती का मोबाइल भी बंद जा रहा है। थानाध्यक्ष नासिर हुसैन का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।