(www.arya-tv.com)दीया मिर्जा बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। दीया ने ओटीटी पर वीमन सेंट्रिक कंटेंट और एक्टर्स के एज गैप पर अपनी राय व्यक्त की। दीया ने कहा कि यह बहुत अजीब है कि 50 साल का एक्टर 19 साल की एक्ट्रेस के साथ काम कर रहा है। बड़ी उम्र के एक्टर अपनी शेल्फ लाइफ बढ़ाने कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ कास्ट किया जाना पसंद करते हैं।
मेल डोमिनेटिंग है इंडस्ट्री-दीया
दीया ने कहा- मुझे लगता है कि फीमेल एक्ट्रेस के लिए कहानियों और अवसरों की भरमार है। अब पहले से ज्यादा वीमन रिप्रजेंटेटिव हैं। हमारे पास अब पहले से ज्यादा वीमन डायरेक्टर्स, डीओपी और एडिटर्स हैं। हालांकि हम अब भी बहुत पीछे है, लेकिन यह उस टाइम से कहीं ज्यादा है जब मैंने काम करना शुरू किया था। यह सब ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद से ही संभव हो सका है। मेल डोमिनेटिंग इंडस्ट्री में फीमेल्स के लिए कई गुना अवसर बढ़ गए हैं और मैं इसके लिए OTT की आभारी हूं।
बड़ी उम्र की फीमेल एक्ट्रेस के लिए मुश्किलें हैं
बूढ़े हो रहे एक्टर्स अभी भी फिल्म में लीड रोल निभाते हैं जबकि उम्रदराज हो रही एक्ट्रेस के साथ ऐसा नहीं है। दीया कहती हैं- “मुझे उम्मीद है कि अब एक्ट्रेसेस को बढ़ती उम्र के बावजूद लीड रोल करने से नहीं रोका जा सकता, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण सच यह है कि उनके लिए उतनी कहानियां नहीं लिखी जाती हैं, जितना कि पुरुषों के लिए। एक बूढ़े आदमी को युवा रोल निभाते देखना और भी दुर्भाग्यपूर्ण है।