नई दिल्ली (www.arya-tv.com) भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज के बाद चार मैचोँ की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से एडिलेड में हो रहा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं और एक बार फिर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को हासिल करने के लिए दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। पिछले दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करके इतिहास रचा था। इस बार टेस्ट सीरीज का आगाज डे-नाइट मैच के साथ होगा।
पिछले दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा व विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, इस बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन का कहना है कि उनकी टीम अजिंक्य रहाणे पर ज्यादा फोकस करेगी। इसके पीछे का तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि, पिछले टूर पर उन्होंने भारतीय टीम को एक साथ जोड़ने का काम ग्लू (गोंद) की तरह किया था।
टिम पेन ने कहा कि, विराट कोहली जब पहले टेस्ट के बाद चले जाएंगे फिर भी टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। पुजारा ने पिछले दौरे पर टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और वो हमारे लिए बड़ी चाबी हैं। हमें पता है कि उनकी टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हमने रिषभ पंत को देखा कि, किस तरह से उन्होंने दूसरे प्रैक्टिस मैच में तेज शतक लगाया। भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी जल्दी में टेस्ट मैच हमसे दूर ले जा सकते हैं।
वहीं रहाणे के बारे में उन्होंने कहा कि, पिछले दौरे पर रहाणे ने टीम को एक साथ जोडकर रखा था और इसी वजह से इस बार हमारा पूरा फोकस उन पर होगा। विराट के नहीं रहने पर रहाणे की टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं रोहित शर्मा टीम के लिए तीसरे व चौथे टेस्ट मैच में उपलब्ध होंगे। वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि, इस बार वार्नर व स्मिथ के आने से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। तो वहीं विराट की गैरमौजूदगी से आखिरी के तीन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी पर असर पड़ेगा और कंगारू टीम को इसका फायदा मिल सकता है।