पिता बना हैवान बेटी और पत्नी के सामने बेटे को उतारा मौत के घाट

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर रोड स्थित गांव हथेरुआ के समीप ईंट भट्ठा पर रहने वाले एक पिता की दरिंदगी ने लोगों को दहला दिया है। पत्नी व बेटियों की आंखों के सामने ही उसने इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं ईंट भट्टा में रहने वाले मजदूरों में हत्या की वजह को लेकर तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।

हमीरपुर जिले के थाना बिंवार के गांव छानी खुर्द निवासी संतराज पत्नी अनीता के साथ क्षेत्र के लकी ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था और झोपड़ी में पत्नी व 10 वर्षीय पुत्री अंजना, सात वर्षीय पुत्री खुशबू और इकलौते तीन वर्षीय पुत्र रवींद्र के साथ रहता था। बुधवार की सुबह भट्ठा मजदूर द्वारा पत्नी की हत्या करके शव जलाकर छिपा देने की अफवाह उड़ी तो पुलिस जांच करने पहुंच गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को लोगों से सुनी बातों से संतराज पर शक बना रहा।

देर रात तक संतराज की पत्नी का पता नहीं चला तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। काफी देर तक पूछताछ के बाद पत्नी और दो बेटियों की भी तलाश कर ली लेकिन इकलौता बेटा नहीं मिला। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तीन साल मासूम मंगलवार की सुबह किसी बात पर जिद कर रहा था, इसपर गुस्से में आए संतराज ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बहनें रो रोकर पापा से भाई को छोड़ने की मनुहार करती रहीं लेकिन संतराज को कतई तरस नहीं आया।

पत्नी ने भी बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। पत्नी व बेटियां उसे छोड़ने की गुहार लगाती रहीं लेकिन संतराज ने किसी की नहीं सुनी। संतराज के सिर पर तो खून सवार था और उसने पीट पीटकर मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। बेटे की लाश को ठिकाने लगाने के बाद उसने पत्नी व बेटियों को भी धमका कर चुप करा दिया। घाटमपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि संतराज की निशानदेही पर मासूम का शव बरामद कर लिया गया है।

मुकदमा दर्ज करके हत्यारोपित पिता संतराज को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पत्नी व बेटियाें ने हत्या की वारदात की जानकारी दी है। हत्यारोपित और उसकी पत्नी से पूछताछ में अभी पुलिस को हत्या की असल वजह पता नहीं चल सकी है। कुछ लोगों का कहना है कि बेटा किसी चीज के लिए कई दिन से जिद कर रहा था, इसी वजह से गुस्से में आए संतराज ने वारदात को अंजाम दिया है।

लेकिन, कुछ लोगों के बीच यह बात गले नहीं उतर रही है। उनका कहना है कि क्या कोई पिता इतनी छोटी सी जिद के लिए इकलौते बेटे को मार सकता है। लोगों में दबी जुबान में चर्चा यह भी है कि हत्यारोपित अपनी पत्नी पर शक करता था और बेटा भी उसे अपना नहीं होने का संदेह बना था। इसी नफरत में उसने बेटे की हत्या की है।