यह ट्रेनें है निरस्त, सफर करने से पहले करले पूरी जानकारी

Bareilly Zone UP
  • (02053-54) अप-डाउन हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
  • (04673-74) अप-डाउन शहीद त्योहार स्पेशल जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस 19 दिसम्बर से एक फरवरी तक
  • (05933-34) अप-डाउन डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक
  • (05909-10) अप-डाउन अवध असम कोविड स्पेशलडिब्रुगढ- लालगढ़ एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक ( 02171-72) अप डाउन एलटीटी-हरिद्वार कोविड स्पेशल लोकमान्य तिलक- हरिद्वार एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 31 जनवरी तक
  • (02357-58) अप-डाउन कोलकत्ता- अमृतसर एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक
  • (12523-24) अप-डाउन न्यू जलपाईगुड़ी- नई दिल्ली एक्सप्रेस 19दिसंबर से 30 जनवरी तक

बरेली।(www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमण काल में बंद ट्रेनें धीरे-धीरे शुरू हो रही थी लेकिन कोहरे ने एक बार फिर से ट्रेनों के पहियों पर ब्रेक लगा दिया है। कोहरे को देखते हुए रेलवे ने सात जोड़ी अप-डाउन ट्रेनों को निरस्त किया है। मुरादाबाद मंडल की प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य को पहुंच पा रही थी। ऐसे में जंक्शन पहुंचने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

जिनमें अवध असम, लोकमान्य तिलक, शहीद एक्सप्रेस समेत कोविड स्पेशल व त्योहार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इसलिए नए साल में या फिर सामान्य तौर पर कहीं पर ट्रेन से जा रहे हैं तो पहले यह जरूर पता कर लें कि वह ट्रेन चल रही है या फिर नहीं। वहीं कोहरे की वजह से ट्रेन समय से भी नहीं चल रही हैं क्योंकि कोहरे की वजह से साफ दिखाई न देने से ट्रेनों की गति सामान्य दिनों की अपेक्षा धीमी रहती है। ऐसे में वह लेट चल रही हैं।