पूरी दुनिया की इंटरनेट व्‍यवस्‍था ठप हो जानें पर क्या होगा जानिए एक्‍सपर्ट की राय

National

अभिषेक (www.arya-tv.com) तीन-चार दशक पहले यह संसार इंटरनेट के संजाल के बिना चलता था, लेकिन आज की दुनिया इंटरनेट के बिना नहीं रह सकती। कोरोना काल में तो जैसे सांस लेने के लिए हवा जरूरी है, उसी तरह दुनिया के सारे कारोबार इंटरनेट पर ही चलते दिख रहे हैं। पर क्या हो, अगर चलता हुआ इंटरनेट एक दिन धोखा दे जाए।

इस सवाल का एक छोटा-सा जवाब इधर सोमवार  की शाम को मिला, जब जीमेल, यूट्यूब, गूगल-डॉक्स समेत इंटरनेट कंपनी गूगल की कई सेवाओं ने करीब एक घंटे तक के लिए धोखा दे दिया। सिर्फ भारत नहीं, इसका असर पूरी दुनिया में दिखाई दिया जब जीमेल आदि सेवाओं के उपभोक्ताओं को अपने स्क्रीन पर सेवा के अस्थायी रूप से प्रभावित होने का संदेश मिला।

हालांकि इसका कोई स्पष्ट कारण गूगल ने नहीं बताया, लेकिन कहा गया कि उसके सर्वर में अस्थायी समस्या के कारण पूरी दुनिया में यह दिक्कत पैदा हुई। हालांकि यह व्यवधान सिर्फ एक इंटरनेट कंपनी (गूगल) की सेवाओं के संबंध में पैदा हुआ, लेकिन इसका अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर किसी कारणवश समूचा इंटरनेट बैठ जाए तो दुनिया का क्या होगा।

सर्वर के फेल होने, इंटरनेट केबल कट जाने और साइबर हमले आदि वजहों से शटडाउन होने की यह त्रासदी आज कैसे नतीजे दे सकती है-इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि ऐसा होने पर जो हालात पैदा होंगे, वे दुनिया के लॉकडाउन से भी कई गुना ज्यादा त्रासद हो सकते हैं