​हत्याकांड: सीएम योगी के सख्त रुख के बाद लाइन हाजिर हुए पुलिसकर्मी

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) यूपी के मिर्जापुर जिले के बामी गांव के तिहरे हत्याकांड का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है इसी को लेकर विधायक राहुल प्रकाश कोल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने सीएम योगी से मुलाका की। परिजनों ने मुलाकात के बाद मुआवजा और सुरक्षा हत्या के खुलासे की बात की सीएम योगी के सख्त रूख को दिखाते हुए 24 घंटे में हत्या का खुलासा करने के साथ ही परिजनों की मांगों को पूरा करने का निर्देश दिया।

एसपी ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियाें को लाइन हाजिर कर दिया। छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, पीड़ित परिवार के मुन्ना तिवारी और श्याम नरायण तिवारी के साथ सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। लेकिन मुलाकात मंगलवार को हुई। इस दौरान प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश अवस्थी भी थे। परिजनों ने मुआवजा, सुरक्षा और जमीन विवाद के निस्तारण के साथ नौकरी की मांग की।

मुख्यमंत्री ने मुआवजा राशि दो लाख से पांच लाख करने, परिजनों को घर पर सुरक्षा, शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी करने के साथ डीएम से वार्ता कर जमीन के विवाद को निस्तारित करने का निर्देश दिया। नौकरी की मांग पर अभी विचार करने को कहा। विधायक राहुल कोल ने पुलिस पर कार्रवाई में शिथिलता बरतने की बात मुख्यमंत्री से कही।

इस पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी से मामले में कार्रवाई के बारे में पूछा। इसके बाद निर्देश दिया कि 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश किया जाए। पुलिस कोई भी हथकंडा अपनाए, पर हत्याकांड में किसकी संलिप्तता है, इसका 24 घंटे में पर्दाफाश करे। डीजीपी को कार्य में शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद शाम को पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।