(AryaNews:Lko):Hema
दिल्ली के करीब नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख़्स पर अपनी ही बेटी से रेप का आरोप लगा है।
दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार रात को उसका पति उसकी 13 वर्षीय बेटी को घर के पास सुनसान जगह ले गया जहां लड़की के साथ मारपीट की और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैउन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों नोएडा के पास दनकौर क्षेत्र में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी।यहां छठवीं क्लास की छात्रा के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने बलात्कार किया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि छठवीं कक्षा की छात्रा रात करीब आठ बजे अपने गाय को पानी पिलाने के लिए गई थी। उसे अकेला पाकर गांव के ही रहने वाले संजीव नामक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया।