Arya news: Lucknow(Roshni)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भोपाल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया . इससे पहले उन्होंने 13 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.
शहर के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
इसी दौरान राहुल गांधी ने ये घोषणा की कि 2019 के लोकसभा चुनावों को जीत कर अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तो वो नरेंद्र मोदी सरकार के जीएसटी को हटाकर नया जीएसटी लाएगी.
उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सचिन तेंदुलकर के ‘रन वीर’ होने से तुलना करते हुए उन्हें ‘घोषणा वीर’ बता दिया.
उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जीतने पर न सिर्फ़ राज्य के किसानों का कर्ज़ माफ़ होगा बल्कि अगर कांग्रेस केंद्र में आती है तो पूरे देश के किसानों का कर्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा.