- बरात लेकर कानपुर निकला दूल्हा, लखनऊ में चोरों ने घर पर बोला धावा-उड़ा ले गए लाखों के जेवर
लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार रात चोरों ने एक दुल्हे के घर को निशाना बनाया। बरातियों संग दूल्हा बरात लेकर कानपुर निकला। पीछे से मकान में घुसकर चोरों ने लाखों की नकदी और जेवर पार कर दिए। पड़ोसियों से फोन पर घटना की सूचना मिलने पर दूल्हा परिवार समेत घर पहुंचा। मकान में चारों तरफ सामान बिखरा था। अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे।
- 14 को वलीमा, चोरों ने पार किया लाखों के जेवर
मामला ठाकुरगंज क्षेत्र के बाबा हजाराबाग का है। यहां के निवासी जरदोजी व्यवसायी मो. वसीम के बेटे का निकाह शुक्रवार को कानपुर में तय था। दिन में वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ बरात लेकर कानपुर गए थे। वहीं, पीछे से चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया। देर रात खटपट सुनकर पड़ोसियों की आंख खुली। खिड़की से झांककर देखा तो मकान के अंदर मौजूद चोर जेवर और नकदी समेट कर भाग निकले। पड़ोसियों ने दुल्हे के पिता मो. वसीम और पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना पर शनिवार तड़के दूल्हे के पिता घर पहुंचे। कुछ देर बाद दुल्हन को लेकर दूल्हा भी पहुंचा गया। मकान का ताला टूटा हुआ था। कमरे समेत अलमारियों और बक्सों के ताले भी टूटे पड़े थे। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। दुल्हे के पिता मो. वसीम के मुताबिक, चोर नकदी समेत लाखों के जेवर समेट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
- घर के नौकरों पर आशंका, घटना के बाद से लापता
इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी ने घर के नौकर पर आशंका जताई है। वह उन्हें ही देख-रेख की जिम्मेदारी देकर गए थे। घटना के बाद से वह फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही व्यवसायी के घर के आस पास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
क्या कहती है पुलिस ?
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित ने अभी यह नहीं बताया है कि उनका कितना और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। इसकी सूची बाद में देने को कहा है।
- लखनऊ में साइबर जालसाज सक्रिय, जमीन और निवेश के नाम पर लाखों हड़पे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाज सक्रिय हैं। ठग अलग-अलग लुभावने स्कीम बताकर लोगों से मोटी रकम हड़प ले रहे हैं। जमीन और निवेश के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी की शिकायतें मिल रही हैं। जालसाजों ने बुजुर्ग महिला को निवेश के नाम पर 16 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए। सिल्वर लाइन अपार्टमेंट चिनहट निवासी शारदा सिंह ने विभूतिखंड थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। शारदा के मुताबिक, उनके पति वीके सिंह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के यहां से अनुसचिव के पद से सेवानिवृत्त हैं। आरोप है कि एक साल पहले पड़ोस में रहने वाले मोहित श्रीवास्तव ने खुद को स्माल फाइनेंस बैंक का मैनेजर बताया था। इसके बाद निवेश का झांसा देकर शारदा से 16 लाख 65 हजार रुपये ले लिए। पीड़िता ने मोहित श्रीवास्तव उसके साथी संदीप कुमार मौर्या व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- जमीन के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी
जमीन दिलाने के नाम पर ठगी प्रिया इंफ्रावेंचर कम्पनी के खिलाफ वाराणसी के शिवपुर निवासी डॉक्टर परमेन्द्र कुमार सिंह ने जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये हड़पने की एफआइआर दर्ज कराई है। डॉक्टर के मुताबिक मूलरूप से जौनपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीता राय बलवानी विकास खण्ड में अपने पति दिलीप राय बलवानी के साथ रहती हैं। आरोप है कि चिकित्सक को दिलीप ने जमीन दिलाने का झांसा दिया था। इसके बाद साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए थे। विभूतिखंड पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है।
- इधर, खाते से 25 हजार निकाले
सेक्टर के एलडीए कॉलोनी निवासी बीएसएनएल के सहायक निदेशक राजीव कुमार के खाते से ठगों ने 25 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने आशियाना थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी की गई है।
- पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद पश्चिम यूपी में किसानों ने फ्री कराया टोल, किया प्रदर्शन
लखनऊ। कृषि कानूनों को लेकर सरकार के प्रस्ताव को ठुकराकर किसानों ने आंदोलन को तेज कर दिया है। शनिवार को सभी टोल फ्री करने के आह्वान का असर पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला। पुलिस के सख्त पहरे के बावजूद भाकियू कार्यकर्ताओं ने मेरठ और आसपास के जिलों के टोल प्लाजा को फ्री करकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरठ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और अलीगढ़ में हाईवे पर किसान जुटे हुए हैं।
मेरठ में शिवाय टोल प्लाजा पर बैठकर किसानों ने जहां विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां में हंगामा कर टोल पर कब्जा जमा लिया। सहारनपुर में किसान टोल फ्री कराने की तैयारियों में लगे हुए हैं। मुजफ्फरनगर में रोहना टोल प्लाजा पर पुलिस फोर्स के तैनाती के बीच टोल प्लाजा पर बैठकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। शामली में राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जिला कार्यालय पर नजरबंद किया गया है।
यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन में कोई आराजक तत्व शामिल न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस पर भी निगाह रखी जा रही है कि सार्वजनिक आंदोलन प्रभावित न हो। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो असामाजिक तत्व परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे निपटा जाए।
कृषि कानूनों को लेकर सरकार के प्रस्ताव को ठुकराकर किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए शनिवार को सभी टोल फ्री करने का आह्वान किया है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क हो गई है और जिले के सभी टोल पर विशेष पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। किसान आंदोलन के मद्देनजर सभी करीब 130 टोल प्लाजा पर पुलिस का कड़ा पहरा है। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सभी प्रमुख हाईवे पर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी मुस्तैदी बरते जाने के कड़े निर्देश दिए हैं।
आइजी कानून व्यवस्था ज्योति नारायण ने बताया कि शनिवार को सभी टोल प्लाजा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। खासकर पड़ोसी राज्यों की सीमा के टोल प्लाजा पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर नजर रखने व कहीं भी शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है। किसान आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी के 14 दिसंबर को आंदोलन की तैयारी को देखते हुए भी सुरक्षा के सभी बंदोबस्त कड़े किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
- हसनगंज में सट्टा खेलते समय गिरफ्तार
लखनऊ। हसनगंज थाना क्षेत्र से उप निरीक्षक सुमित कुमार ने अभियुक्त पप्पू चड्ढा पुत्र शिवपाल निवासी ग्राम गोहरा मऊ संदना सीतापुर को सट्टा खेलते समय खदरा तिराहा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पांच सट्टा की पर्ची और 690 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
- मड़ियांव पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने अगवा कर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, एक पीड़ित ने थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था कि योगेश कुमार नामक व्यक्ति ने उसकी बेटी को अगवा करके दुष्कर्म किया है। पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्यवाही की। जांच के दौरान उप निरीक्षक रजनीश शुक्ला ने मुकदमे के नामजद अभियुक्त योगेश कुमार पुत्र बृजलाल निवासी अटारी माल को आईआईएम तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
- गाजीपुर से छेड़छाड़ के आरोप में एक गिरफ्तार
लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने छेड़छाड़ के मुकदमे में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने थाने पर संजेश कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसकी जांच उपनिरीक्षक शिवमंगल कर रहे थे। जांच के दौरान उप निरीक्षक शिवमंगल सिंह ने नामजद अभियुक्त संजेश कुमार पुत्र दयाराम निवासी मोहल्ला खुर्द गोसाईगंज को इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- गुमशुदा मजदूर को अमीनाबाद पुलिस ने पांच घंटे में ढूंढा
लखनऊ।अमीनाबाद पुलिस ने गुमशुदा हुए युवक को महज 5 घंटे में सकुशल बरामद कर उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक अमीनाबाद में मैकूलाल पुत्र प्यारेलाल निवासी निकट बनारसी टोला कैसरबाग ने सूचना दी कि उनके साढ़ू राजितराम मजदूरी के लिए किसी व्यक्ति के साथ गए थे परंतु शुक्रवार तक वापस नहीं आए। उसने अपने गांव के पते पर भी मालूम किया लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा है। उसके पास कोई मोबाइल भी नहीं है और तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद ने त्वरित कार्यवाही करने के लिए थाने के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फोटो दिखा कर उसकी तलाश की और गुमशुदा को मुंशी पुलिया के पास से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस गुमशुदा को लेकर थाने आई और लिखापढ़ी के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के कार्य की परिजनों ने काफी प्रशंसा की है।
