लखनऊ।(www.arya-tv.com) राजधानी में शुक्रवार रात चोरों ने एक दुल्हे के घर को निशाना बनाया। बरातियों संग दूल्हा बरात लेकर कानपुर निकला। पीछे से मकान में घुसकर चोरों ने लाखों की नकदी और जेवर पार कर दिए।
पड़ोसियों से फोन पर घटना की सूचना मिलने पर दूल्हा परिवार समेत घर पहुंचा। मकान में चारों तरफ सामान बिखरा था। अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे पड़े थे।
