पीएम मोदी ने अभिनेता रजनीकांत को ट्विट कर जन्मदिन की दी बधांईया

National

नयी दिल्ली (www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता रजनीकांत को उनके 70वें जन्मदिन पर शनिवार को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय रजनीकांत जी, जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’ गौरतलब है कि तमिल अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति के क्षेत्र में आने के बारे में कई वर्षों तक विचार किया और अभी हाल में उन्होंने राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की। रजनीकांत ने तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी फैसला किया है।