गूगल, ऐमजॉन पर फ्रांस में 16.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना

Business Uncategorized

पेरिस ,11 दिसंबर । फ्रांस में डेटा निजता की निगरानी करने वाली इकाई सीएनआईएल ने गूगल और ऐमजॉन पर जुर्माना लगाया है। सीएनआईएल ने गूगल  पर 10 करोड़ यूरो (12.1 करोड़ डॉलर) और अमेजन पर 3.5 करोड़ यूरो (4.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। दोनों पर ये जुर्माना देश के विज्ञापन कुकीज नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है।
पूर्वानुमति नहीं ली
फ्रांस के नेशनल कमीशन ऑन इंफोर्मेटिक्स एंड लिबर्टी ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों की फ्रांसीसी वेबसाइट ने इंटरनेट उपयोक्ताओं से विज्ञापन उद्देश्यों के लिए ट्रैकर्स और कुकीज को पढऩे की पूर्वानुमति नहीं ली। ये कुकीज और ट्रैकर्स व्यक्ति के कंप्यूटर में खुदबखुद सहेज ली जाती हैं। नहीं बताया कि क्या होगा उपयोग
बयान में कहा गया है कि गूगल और ऐमजॉन उपयोक्ताओं को यह बताने में भी विफल रहीं कि वे इस काम के लिए इन कुकीज का उपयोग करेंगी और किस तरह उपयोक्ता इनके लिए मना कर सकते हैं।