बरेली (www.arya-tv.com)। किला में बिलाल और देवरनिया में उवैश अहमद के युवतियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामलों के बाद बारादरी में गैर संप्रदाय की युवती को भगाने का मामला सामने आया है। फिलहाल युवती के मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, लेकिन पुलिस संवेदनशीलता को भांपते हुए युवक-युवती की तलाश में जुटी है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कैश जमाली समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू की है।
पीडि़त पिता की मानें तो आंवला के कैश जमाली ने उनकी बेटी को परिवार के खिलाफ ही भड़का दिया था। 29 सितंबर को उनकी बेटी को कैश जमाली अपने साथ ले गया। पिता डरे हुए थे, इसलिए दो महीने बाद थाने तक पहुंचे। पुलिस ने जब पिता से उनकी बेटी के साथ गए सामान का जिक्र किया तो पता चला कि वह अपनी मां के जेवर और पांच हजार लेकर गई है। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज किया है।