आगरा के कितने काॅलेजो को किस विश्वविद्यालय ने लगाया मोटा जुर्माना

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com)डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 160 कालेज हर नियम और निर्देशों से ऊपर हैं। अपनी हठधर्मिता के चलते वे छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। कई बार नोटिस देने के बाद भी कालेजों ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक और सीडी विश्वविद्यालय में जमा नहीं कराए। इस हठधर्मिता को विश्वविद्यालय ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर दी है। इन 160 कालेजों को अब 50-50 हजार का जुर्माना भरना होगा।

शासन के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय ने सितंबर माह में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई थीं। उसके बाद कालेजों में ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के निर्देश भी दिए गए थे। विश्वविद्यालय ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक और वीडियोग्राफी की सीडी जमा कराने के निर्देश दिए थे। सितंबर मध्य से लेकर पांच दिसंबर के बीच में विश्वविद्यालय ने कई बार कालेजों को नोटिस दिए। नोटिस देने के बाद भी 200 कालेजों ने प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक और सीडी जमा नहीं कराई।

इससे 15 से ज्यादा पाठ्यक्रमों के परिणाम अटक गए। परिणाम न निकलने से छात्र परेशान हो रहे हैं क्योंकि वे अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने पांच दिसंबर को अंतिम नोटिस जारी करते हुए 10 दिसंबर तक अंक और सीडी जमा न करने पर 50 हजार जुर्माने की चेतावनी दी।इसके बाद कई कालेजों में आनन-फानन में प्रयोगात्मक परीक्षाएं फिर से कराई गई, जिससे वीडियोग्राफी कराई जा सके।10 दिसंबर तक 40 कालेजों ने ही अंक और वीडियोग्राफी की सीडी उपलब्ध कराई। विश्वविद्यालय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और 160 कालेजों पर जुर्माना लगा दिया।

परीक्षा नियंत्रक ने सूची तैयार कर कुलपति प्रो. अशोक मित्तल के सामने रखी, जिस पर कुलपति ने संस्तुति करते हुए पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कालेजों को पत्र जारी कर जुर्माना जमा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। कुलपति ने कहा कि कालेजों की हठधर्मिता और लेट-लतीफी का खामियाजा छात्र नहीं भुगतेंगे। कालेजों को एक सप्ताह के भीतर जुर्माना भरना होगा, वर्ना जुर्माने की रकम को दोगुना कर दिया जाएगा।