अप्रैल 2021 को होगी NDA की परीक्षा, 4 महीने में करें कोर्स की पक्की तैयारी

Education

(www.arya-tv.com) भारतीय सेना से जुड़कर देश की सेवा करने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए NDA सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है। NDA में प्रवेश लेने के बाद युवाओं को ऑफिसर स्तर की नौकरी प्राप्त होती है। बेहतर सैलरी, रोमांचक नौकरी व देश सेवा के जज्बे के कारण यह वर्तमान समय में युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है।

क्यों खास हैं भारतीय सेना में नौकरी – 12वीं के बाद एक तरफ जहां युवा अच्छे करियर के लिए लाखों रुपए की फीस वाले विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स करते हैं तो वहीं NDA की परीक्षा पास करते ही उन्हें अच्छी सैलरी मिलने लगती है। इसके अलावा एक सरकारी नौकरी का स्थायित्व भी प्राप्त होता है।

साथ ही हमारे समाज में भारतीय सेना को काफी सम्मान प्राप्त होता है। इन सब बातों के अलावा यह एक बेहद रचनात्मक नौकरी होती है। जिसमें आप हर दिन कुछ नया करते हैं। नए रोमांच व थ्रिल, नई चुनौतियां व एक ऑफिसर की अनुशासित जीवन शैली इस नौकरी को खास बनाती है।  इसी वजह से हर साल लाखों छात्र NDA के लिए आवेदन करते हैं।

इस कोर्स से करें खुद को NDA प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार – NDA देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इसीलिए इसकी तैयारी सही मार्गदर्शन में करना बेहद आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए safalta.com एक खास NDA/NA 2021 टार्गेट बैच ला रहा है। यह चार महीनों का कोर्स अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स द्वारा डिजाइन किया गया है।

जिसमें आपको 450+ घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास मिलेगी। साथ ही आपको  पीडीएफ स्टडी मैटेरियल भी प्रदान किए जाएंगे। आपकी अधिक से अधिक मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस सेट के द्वारा प्रैक्टिस कराई जाएगी। आपके सारे डाउट्स क्लीयर करने के लिए स्पेशल डाउट क्लीयरिंग सेशन भी कराए जाएंगे।

कई छात्रों ने प्राप्त की है सफलता – इससे पहले भी हमारे कई छात्र NDA परीक्षा में अपना परचम लहरा चुके हैं। इनमें से एक हैं नवोदित सिंह जो NDA स्कोर बूस्टर कोर्स के छात्र रह चुके हैं। इसके अलावा अखण्ड, प्रद्युमन, अभय व अन्य कई छात्रों ने safalta.com के मार्गदर्शन में सफलता प्राप्त की है।