जानिए प्रयागराज में कितने बनेंगे सिंथेटिक टेनिस कोर्ट इस महीने बनाकर होंगे तैयार

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज के खिलाडिय़ों को अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सेंथेटिक कोर्ट का डर नहीं सताएगा। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में दो सेंथेटिक टेनिस कोर्ट बनाया जा रहा है। जनवरी के अंत में ये तैयार भी हो जाएंगे। खास बात यह है कि मंडल स्तर का यह पहला टेनिस कोर्ट होगा। इस कोर्ट के बन जाने से जिले में टेनिस खिलाडि़यों को अभ्‍यास में दिक्‍कत नहीं होगी। इस खेल में भी जिले की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में दो सेंथेटिक टेनिस कोर्ट का निर्माण हो रहा है। उद्यान अधीक्षक सीमा सिंह राणा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के दो सेंथेटिक टेनिस कोर्ट का निर्माण हो रहा है। लखनऊ की इनस्लॉक्स स्पोट्र्स एंड इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड कंपनी को टेंडर भी दे दिया गया। कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्ट जैसी सभी सुविधाएं होंगी। टेनिस कोर्ट बन जाने से प्रयागराज के करीब दो से ढाई हजार खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा