Arya Tv News: Lucknow
आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में आज से हिंदी सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। विद्यालय 14 सितम्बर से 21 सितम्बर 2018 तक के समय को हिंदी सप्ताह के रूप में मना रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के निदेशक सशक्त सिंह, रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अजय शुक्ला के साथ प्रणव पांडेय, ऐश्वर्या चतुर्वेदी, रीतू यादव आदि अन्य शिक्षको की उपस्थिति में हुई।
कॉलेज के निदेशक सशक्त सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि हिंदी के ऐतिहासिक अवसर को याद करने के लिये हर साल 14 सितंबर को पूरे देश में हिन्दी दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1949 में 14 सितंबर को संवैधानिक सभा के द्वारा आधिकारिक भाषा के रुप में देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी को स्वीकृत किया गया था।
अंतरष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ”हिंदी देश के विकास में बाधक है या साधक” यह विषय युवा पीढ़ी के लिए चिंतन करने योग्य है।

कॉलेज ने हिंदी सप्ताह को धूमधाम से मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर लिया है जो पूरे सप्ताह चलने वाले है। वहीं विद्यार्थियों में हिंदी सप्ताह को मनाने के लिए काफी उत्साह है। सभी विभाग के छात्रों ने बढ़ – चढ़ कर इन कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया है।
सप्ताह के पहले दिन कॉलेज ने ‘हिंदी देश के विकास में बाधक है या साधक’ विषय पर वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे सभी छात्रों ने अपने – अपने विचार व्यक्त किये । कुछ छात्रों ने हिंदी भाषा को देश के लिए प्रगति का विषय बताया तो किसी ने रोजगार के अवसर में बाधक बताकर हिंदी से युवाओ का नाता तोड़ने पर भी प्रकाश डाला।