संजय दत्त के खिलाफ फिर आया बयान

Fashion/ Entertainment

Aryatv-news (stuti tiwari )

संजय दत्त के करीबी मित्र नहीं हैं राजकुमार हिरानी

राजकुमार हिरानी ने कहा, फिल्म संजू का संजय के वास्तविक जीवन से कोई लेना – देना नही है.

हिरानी ने इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफ टीडीए) की विशेष मास्टरक्लास के मौके पर बुधवार को कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं उनका बेस्ट फ्रेंड हूं।

संजय की मादक पदार्थो की लत, प्रेम प्रसंग और वर्ष 1993 के बम विस्फोट मामले में हथियारों को अपने घर में रखने  अपने अभिभावकों व मित्रों के साथ संबंध.सभी कुछ हिरानी ने फिल्म ‘संजू’ में दिखाया है .

राजकुमार हिरानी  ‘खलनायक’ स्टार संजय दत्त  की असल जीवन की कहानी से बहुत प्रभावित थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए एक फिल्म बनाने का एकमात्र कारण एक दिलचस्प कहानी होती है और कुछ भी नहीं.

मैं उनकी वास्तविक जीवन की कहानी से बहुत प्रभावित था, मैंने सब कुछ दरकिनार कर दिया और सोचा कि यह वही कहानी है जिसपर मैं फिल्म बनाना चाहता हूं.

हिरानी ने कहा, मैंने उनके साथ ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ भी बनाई लेकिन मैंने कभी भी उनके साथ पार्टी नहीं की।

एक घटना को याद करते हुए वह कहते हैं,  मुझे मुन्ना भाई की शूटिंग याद है जब महेश और संजय सेट पर आते थे और उनके साथ पार्टी, शराब आदि पर बात करते थे।

मैं अगर वहां मौजूद होता था तो संजय बहुत असुविधाजनक हो जाते थे। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि मैं संजय का करीबी मित्र नहीं हूं लेकिन मैंने फिल्म बनाई और उस किरदार को लेकर अपनी सोच को इसमें शामिल किया।

संजय को लेकर अपने विचारों के बारे में उन्होंने कहा, मेरे अनुसार उनकी अधिकांश हरकतें गलत थीं जैसे अपने दोस्त की प्रेमिका के साथ सोना, बंदूक रखना या नशा करना। लेकिन वह विलेन नहीं हैं। वह दिल से अच्छे इन्सान हैं।