पीएम ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन

National

नई दिल्ली (www.arya-tv.com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार से शुरू होने वाली चौथी इंडिया मोबाइल कांग्रेस  के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। दूरसंचार उद्योग के इस कार्यक्रम के चौथे संस्करण का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार वीडियो कांफ्रेंस  के जरिए किया गया है। उक्त कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस भारत और दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी मंच है, जिसमें तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी शामिल है। इस इवेंट को भारत के स्टार्ट-अप और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अग्रणी मंच माना जाता है।