बरेली (www.arya-tv.com)। परिवहन निगम ने पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को अगले आदेश तक समाप्त कर दिया है। जिसके बाद से अब पुराने वाहनों में परिवहन विभाग से होने वाले काम पर रोक हटा दी गई है।
नई व्यवस्था से जिले में करीबन 5.80 लाख वाहन स्वामियों को राहत मिली है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आरपी सिंह ने बताया कि एक दिसंबर से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों के काम आरटीओ में बंद कर दिए गए थे।
जनपद में कुल 7.42 लाख वाहनों में से केवल 1.60 लाख के करीब वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है। बिना नंबर प्लेट के वाहनों से संबंधित काम न होने पर समस्या की जानकारी मुख्यालय स्तर पर की गई थी। अब आए आदेशों के तहत पुराने वाहनों पर कार्य हो सकेंगे।
परिवहन विभाग ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगे होने पर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के साथ वाहन ट्रांसफर जैसे काम भी बंद कर दिए थे। इसके बाद न सिर्फ निजी वाहन बल्कि रोडवेज बसों का काम भी लटक गया था क्योंकि रोडवेज बसों में भी अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाई हैं।
वहीं नंबर प्लेट लगवाने के नाम पर वाहन स्वामियों से डीलर्स जमकर वसूली कर रहे थे। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन ने आरटीओ में ज्यादा पैसे लेने की शिकायत भी की थी। इसके बाद आरटीओ में एक बैठक हुई थी, जिसके बाद हर वाहन के नंबर प्लेट के रेट तय किए गए थे।
इसके बाद भी डीलर्स ने जमकर उगाही की। वहीं लोगों को भी परेशानी हो रही थी क्योंकि एक तरफ नंबर प्लेट नहीं लग पा रही थी। वहीं काम भी नहीं हो पा रहे थे। इसके लेकर लगातार वाहन स्वामी विभाग में शिकायत कर रहे थे । इसके बाद मुख्यालय की तरफ से वाहन स्वामियों को राहत दी गई है।