घटमपुर के पूर्व प्रधान मार्निंग वाॅक के दौरान हुए लापता झाड़ियों में मिला शव

Kanpur Zone

कानपुर(www.arya-tv.com)। कानपुर शहर की सीमा से लगने वाले जिले घाटमपुर क्षेत्र में मार्निंग वाॅक के दौरान लापता पूर्व प्रधान का शव बुधवार सुबह भीतरगांव के फक्कड़ चौराहा के समीप झाड़ियों में पड़ा पाया गया है। पूर्व प्रधान छह दिसंबर को मार्निग वाक के लिए निकले थे। इसके बाद वापस नही लौटे थे।

पतारा विकास खंड के गांव लालपुर के 60 वर्षीय पूर्व प्रधान राम आसरे चक कई वर्ष से भीतरगांव के मजरा कुम्हऊपुर में पत्नी सुशीला व पुत्र विकास के साथ रहते थे। छह भाइयों में सबसे बड़े राम आसरे वर्ष 1995 से  2000 तक एवं उनकी पत्नी सुशीला 2000 से 2005 तक लालपुर गांव  की प्रधान थी।

 वह प्रतिदिन गांव भेलसा के सामने स्थित हनुमान मंदिर तक मार्निंग वाक पर जाते थे। रविवार छह दिसंबर को भी वह मार्निग वाक पर निकले थे, लेकिन वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और साढ़ थाना पहुंच पुलिस को सूचना दी।