कार में सफर वालों के लिए अलर्ट, चारों तरफ से शीशा बंद करते हैं तो कोरोना का खतरा ज्यादा

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)कार में सफर करते हैं तो यह खबर अलर्ट करने वाली है। वैज्ञानिकों का कहना है, कार में सफर के दौरान चारों तरफ से शीशे बंद होने पर कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ता है। तर्क ये है कि ऐसा होने पर कार के अंदर हवा का सर्कुलेशन नहीं होता है। कोरोना के बारीक कण लम्बे समय तक हवा में टिके रहते हैं। जो बंद कार में संक्रमण फैला सकते हैं।

शीशे बंद रखना ठीक नहीं
रिसर्च करने वाली अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के असीमांशु दास का कहना है, कार चलाने के दौरान एयरकंडीशनर का चालू रहना और चारों शीशे बंद रहना स्थिति को बिगाड़ता है। लेकिन अगर कार में वेंटिलेशन होता है तो वायरस के सर्कुलेट होने का रिस्क घट जाता है।

सबसे ज्यादा खतरा ड्राइवर को
रिसर्च कहती है, अगर कार चारों तरफ से बंद रहती है तो संक्रमण फैलने का सबसे ज्यादा खतरा ड्राइवर को है क्योंकि औसतन हवा का फ्लो पीछे से आगे की तरफ होता है। इसलिए पीछे बैठे इंसान के एयरोसॉल ड्राइवर तक आसानी पहुंच सकते हैं।

कार-पूलिंग करते समय अलर्ट रहना जरूरी
यह रिसर्च खासतौर पर उन्हें भी अलर्ट करने वाली है जो कार-पूलिंग करते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है, कार पूलिंग के दौरान एयर-फ्लो ठीक करके संक्रमण का खतरा घटाया जा सकता है।

चारों नहीं तो दो विंडो जरूर ओपन रखें
वैज्ञानिकों का कहना है, सबसे बेहतर स्थिति ये है कि कार से सफर के दौरान चारों विंडो खुली हों लेकिन ऐसा नहीं कर रहे हैं तो कम से कम दो विंडो जरूर खुली रखें।