जियो ने पेश किया 100 रुपये में धमाकेदार ऑफर

Technology

(Aryatv: Lucknow) Arjun Singh

रिलायंस जियो को पिछले हफ्ते 2 साल पूरे हो गए हैं और दूसरी सालगिराह के मौके पर जियो अपने ग्राहकों को कई ऑफर्स दे रही है. इस मौके पर जियो ने अपने यूज़र्स के लिए 100 रुपये प्रति महीने का ज़बरदस्त प्लान पेश किया है, जिसमें महीने भर के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने इस प्लान को अपनी माय जियो ऐप पर उपलब्ध करा दिया है. इसके लिए जियो ने फ़ोन के साथ पार्टनरशिप की है. इससे पहले जियो ने एक स्कीम पेश की थी, जिसमें यूज़र्स को 16GB कॉम्प्लिमेंट्री डेटा ऑफर दिया जा रहा था.

कंपनी के 399 रुपये के प्लान को लेने पर 100 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसे दो तरह से बांटा गया है. इसमें पहला जियो यूज़र्स को 50 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

दूसरा 50 रुपये का कैशबै फ़ोन से पेमेंट करने पर मिलेगा. इस तरह यूज़र्स को 399 रुपये का प्लान सिर्फ 299 रुपये में मिल जाएगा. ये प्लान 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसका मतलब ये हुआ कि ये प्लान हर महीने सिर्फ 100 रुपये में यूज़र्स को मिल जाएगा. प्लान में फ्री वॉयस कॉल और 3 महीने के लिए हर महीने अनलिमिटेड डेटा (42GB) दिया जा रहा है. जियो ग्राहक 12 सितंबर से 21 सितंबर तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं