(Arya News Lucknow ) Kaushal
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 17 से 19 सितम्बर तक दिल्ली के विज्ञान भवन में विभिन्न विषयों पर संघ की राय को स्पष्ट करेंगे । वे हिंदू, हिन्दुत्व से लेकर राष्ट्र की अवधारणा तक बने भ्रम और आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।
भविष्य का भारत-आरएसएस की दृष्टि’ विषय पर होने वाले इस कार्यक्रम में भविष्य के भारत की परिकल्पना और संघ की सोच पर संवाद होगा ।
संघ प्रमुख मोहन भागवत पहले दो दिन 17 और 18 सितम्बर की शाम अपने संबोधन में अलग-अलग विषयों पर संघ की राय रखेंगे और 19 सितम्बर को वे कार्यक्रम में शामिल लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे, ताकि समाज में इस बात का भरोसा पैदा हो सके कि संघ में किसी भी विषय को लेकर कोई अस्पष्टता या भ्रम नहीं है ।
1925 में नागपुर में शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने विभिन्न सहयोगी संगठनों के माध्यम से डेढ़ लाख से ज्यादा सेवा प्रकल्प चला रहा है और इसके 40 से ज्यादा संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, किसान, मजदूर, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए काम कर रहे हैं ।
देशभर में 50 हजार से ज्यादा शाखाओं में रोजाना राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया जाता है।संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन दिन के इस कार्यक्रम में रोजाना करीब एक हजार विशेष अतिथि शामिल होंगे।
अतिथि सामाजिक, राजनीतिक, कानून, धर्म और अन्य क्षेत्रों में विशेष प्रदर्शन करने वाली हस्तियां भी हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों को संघ की विचारधारा से रूबरू कराना है।