(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खंड स्नातक की 5 और खंड शिक्षक क्षेत्र की 6 सीटों के लिए आज यानी मंगलवार को सुबह 8 बजे से जारी मतदान सम्पन्न हो गया। यूपी के 11 एमएलसी सीट पर 55.47% मतदान हुआ है। चुनाव में 199 प्रत्याशी मैदान में हैं। 3 दिसंबर को मतों की गणना होगी, इसी दिन परिणाम आएगा। आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। बता दें कि देश के जिन 6 राज्यों में विधान परिषद मौजूद है, वहां शिक्षक और स्नातक के कोटे की भी सीटें रिजर्व हैं।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ में 36.74 %, आगरा में 41.10 %, इलाहाबाद में 41.10%, मेरठ में 42.86%, वाराणसी में 39.33%, बरेली में 73.48%, गोरखपुर में 73.94% मतदान दर्ज किया गया।
मतदान अपडेट्स…
- हरदोई में मतदाता जागरुकता का एक अच्छा उदाहरण देखने को मिला। यहां कछौना के मतदान केंद्र पर एक नववधू शादी के मंडप से उठकर मतदान करने के लिए पहुंची। विदाई से पहले प्रीति अवस्थी ने मतदान किया। प्रीती ने कहा कि मतदान करना सबका अधिकार एवं दायित्व है, जिसे बखूबी निभाना चाहिए।
- फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद ब्लॉक में पुलिस ने एक फर्जी वोटर को पकड़ा है। आरोपी ने एक शिक्षक पर वोटिंग के लिए भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।