नाबालिग को भगाया, शादी करने का प्रलोभन दे लखनऊ ले जाकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Lucknow

(www.arya-tv.com) पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने व शादी का झांसा देकर लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म के मामले में आरोपी राकेश वर्मा को गिरफ्त में लिया है। थाना नांदघाट में धारा 363, 366 के तहत नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी की तलाश जारी थी, जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी राकेश वर्मा उसे बहला फुसलाकर नांदघाट से लखनऊ ले गया। जहां करीब 3 माह जबरदस्ती संबंध बनाता रहा। जब आरोपी के पास पैसा खत्म हो गया, तो अमरई लखनऊ से 1 अप्रैल 2020 को पिता के पास में घर पर छोड़कर वापस लखनऊ चला गया।

1 अप्रैल से अब तक पीड़िता अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। वह लॉकडाउन की वजह से थाना नहीं आ सकी। प्रकरण में धारा 368, 376, 5 ठ, 6 पाक्सो एक्ट की धाराएं अलग से जोड़ी गई है। नांदघाट क्षेत्र के आरोपी राकेश वर्मा पिता आशाराम वर्मा (21) के पते पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने आरोप स्वीकार कर लिया। इस कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, प्रताप यादव, बीरेन्द्र चंद्रवंशी, आकाश राजपूत व अन्य शामिल रहे।