शिकायत की तो तहसीलदार ने फोन पर धमकाया

National

श्योपुर।(www.arya-tv.c0m) सीएम हेल्पलाइन पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने वाले से कराहल तहसीलदार शिवराज मीणा ने फोन पर अभद्रता की और धमकाया भी। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

बरगवां निवासी अमिता कोठारी ने बताया कि कराहल के पनवाड़ा तिराहे से लेकर बरगवां ग्राम पंचायत तक सरकारी जमीन पर भू-माफिया अतिक्रमण कर रहा है। तहसीलदार और एसडीएम से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई इस पर बीते दिनों सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत करनी पड़ी। इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने के बजाय तहसीलदार मीणा शिकायत बंद कराने को दबाव बनाकर उन्हें फोन पर गाली-गलौच कर धमकाने लगे।