- प्रधानमंत्री ने ‘जल जीवन मिशन’ के अन्तर्गत विन्ध्य क्षेत्र के जनपद मीरजापुर और सोनभद्र की 5,555 करोड़ रु0 से अधिक की कुल 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा शिलान्यास किया
- मुख्यमंत्री जनपद सोनभद्र से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
- परियोजनाओं के माध्यम से जनपद मीरजापुर तथा सोनभद्र के 2,995 राजस्व ग्राम की 41,41,438 जनसंख्या लाभान्वित होगी
- जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पाइप से पानी पहुंचने से आमजन का जीवन आसान होगा: प्रधानमंत्री
- विंध्याचल के हजारों गांवों में पाइप से पानी पहुंचेगा
- आत्मनिर्भर गांव से आत्मनिर्भर भारत के अभियान को बल मिलेगा
- जनजातीय युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से देश में एकलव्य माॅडल के स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं
- आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए पैसों की कमी न हो, इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड बनाया गया है
- अन्नदाता ऊर्जादाता भी बने, इसके लिए सरकार सतत कार्य कर रही है,
- मीरजापुर का सौर ऊर्जा प्लाण्ट विकास का नया अध्याय लिख रहा है
- मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर हो या सड़कों का निर्माण सभी का विकास किया जा रहा है
- सरकार आदिवासियों को उनकी आवश्यकतानुसार डिजाइन किए हुए आवास उपलब्ध करा रही है
- वर्तमान सरकार स्वामित्व योजना के माध्यम से गांव की जमीन व घर का तकनीक द्वारा नक्शा तैयार कर दस्तावेज बनवा रही है
- उ0प्र0 के मुख्यमंत्री कोरोना काल के दौरान जिस तरीके से कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है
- विंध्य क्षेत्र में विकास की इतनी बड़ी परियोनजाएं पहले कभी नहीं आई: मुख्यमंत्री
- कोरोना कालखण्ड में भी यह क्षेत्र विकास से वंचित नहीं है
- शुद्ध जल का अर्थ है, बीमारियों का सर्वथा अन्त जनता को जब शुद्ध जल घर पर उपलब्ध होगा, तो उन्हें दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी
- यह धरती योगीराज मत्स्ययेन्द्र नाथ की साधना स्थली रही है
- यहां का विकास करके ही व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा
- जनपद सोनभद्र में हवाई पट्टी का विस्तार किया जा रहा है, जिससे लोगों को हवाई यात्रा की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी
- बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा प्लाण्ट लगाया जा रहा है
- वर्तमान सरकार द्वारा एक ही दिन में 03 हजार गांवों को शुद्ध पेयजल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है
(www.arya-tv.com)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘जल जीवन मिशन’ के अन्तर्गत विन्ध्य क्षेत्र के जनपद मीरजापुर और सोनभद्र की 5,555 करोड़ रुपए से अधिक की कुल 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा शिलान्यास किया। इनमें 09 पाइप पेयजल परियोजनाएं जनपद मीरजापुर तथा 14 पाइप पेयजल परियोजनाएं जनपद सोनभद्र की हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से जनपद मीरजापुर तथा सोनभद्र के 2,995 राजस्व ग्राम की 41,41,438 जनसंख्या लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद सोनभद्र से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पाइप से पानी पहुंचने से आमजन का जीवन आसान होगा। इसका एक बड़ा लाभ गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को मिलेगा। हर घर नल पहुंचाने के अभियान को डेढ़ वर्ष हो रहे हैं। इस दौरान देश में 02 करोड़ 60 लाख से ज्यादा परिवारों को उनके घरांें नल से शुद्ध पीने का पानी इन्तजाम किया गया, जिससे उत्तर प्रदेश के भी लाखों परिवारों को लाभ मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी की विशेष कृपा है, जो लाखों परिवारों की भलाई के लिए शुद्ध पेयजल की योजना का शुभारम्भ हो रहा है। आत्मनिर्भर गांव से आत्मनिर्भर भारत के अभियान को बल मिलेगा। जीवन की बड़ी समस्या जब हल होने लगती है, तो एक अलग विश्वास पैदा होता है। वन उपजों की ज्यादा कीमत आदिवासियों को प्राप्त हो, इसके लिए 1250 वन धन केन्द्र पूरे देश में खोले जा चुके हैं। आदिवासी अंचलों का विकास अत्यन्त आवश्यक है। जनजातीय युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से देश में एकलव्य माॅडल स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए पैसों की कमी न हो, इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड बनाया गया है। इसके अन्तर्गत 08 हजार करोड़ रुपए की धनराशि एकत्र की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को लेकर कार्य कर रही है। आज देश के हर क्षेत्र को विकास से जोड़ा जा रहा है। विन्ध्य क्षेत्र की वर्षों से अधूरी पड़ी सारी योजनाओं को पूरा करने का कार्य किया गया है। वर्तमान सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के माध्यम से गांव की जमीन व घर का तकनीक (ड्रोन कैमरा) से नक्शा तैयार कर दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। इससे गांवों के लोगों को अपनी जमीन का कानूनी अधिकार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कोरोना काल के दौरान जिस तरीके से कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने महिला लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने सोनभद्र जिले के एन0आर0एल0एम0 समूह की गुरमुरा निवासी श्रीमती फूलपत्ती देवी से वर्चुअल संवाद किया।
विन्ध्य क्षेत्र में शिलान्यास की गई परियोजनाओं के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से किया गया है। इस क्षेत्र में विकास की इतनी बड़ी परियोनजाएं पहले कभी नहीं आई। आज कोरोना कालखण्ड में भी यह क्षेत्र विकास से वंचित नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में पर्यटन की असीम सम्भावनाएं हैं। इसके दृष्टिगत इसका विकास किया जा रहा है। यह धरती योगीराज मत्स्ययेन्द्र नाथ की साधना स्थली रही है। क्षेत्र का विकास करते हुए इसे पर्यटन से जोड़कर यहां व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। जनपद सोनभद्र में हवाई पट्टी का विस्तार किया जा रहा है, जिससे लोगों को हवाई यात्रा की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
