सुलतानपुर।(www.arya-tv.com) सड़क सुरक्षा परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तथा सामाजिक संस्था जमुना जन कल्याण संस्थान जनपद-अमेठी द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा एवं सुगम यातायात के मद्देनजर जनपद सुलतानपुर में कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड दूबेपुर एवं बल्दीराय में डेार टू डेार संस्था कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांटे।तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी। इस दौरान पत्रकार संजय पाण्डेय, प्रदीप श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र शुक्ल के अलावा विकासखण्ड के कर्मचारियों की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संस्था सचिव देव नारायण तिवारी ने बताया कि दिनोदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के पवित्र उद्देश्य के तहत भारत सरकार के सहयोग से संस्था द्वारा जन सम्पर्क व नुक्कड़ नाटकों इत्यादि माध्यमों से जन सामान्य को जागरुक किया गया।
