(www.arya-tv.com) नेपाल स्थित भारतीय राज्य दूतावास के द्वारा रविवार को एक कार्यक्रम के बीच नेपाल को वेंटिलेटर सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय में एक कार्यक्रम के बीच भारत सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए 28 पीस वेंटिलेटर का हस्तांतरण नेपाल के लिए भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के द्वारा स्वास्थ्यमंत्री भानुभक्त ढकाल को किया गया। वेंटिलेटर हस्तांतरण के पश्चात राजदूत क्वात्रा ने कहा कि कोविड 19 के वेश्विक महामारी के समय पर दोनों मित्र देश को एक दूसरे कि आवश्यकता है। भारती सरकार व भारत के नागरिक के द्वारा नेपाल को किये जाने वाले सहयोग में सकारात्मक सहकार्य का भावना है। कोविड संक्रमण के शुरूवाती दौर से ही दोनों देश के दूसरे को सहयोग करते आ रहे है व आने वाले दिनों में भी सहयोग किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्यमंत्री ढकाल ने कहा कि खुद महामारी के चपेट में रहने के बाद भी एक असल मित्र की भूमिका में विगत के दिनों से सहयोग के लिए आभार जताया। वेंटिलेटर को उपयुक्त स्थान में भेजने की बात मंत्री ढकाल ने कही है।
