रायपुर।(www.arya-tv.com) मोटरसाइकिल सवार महिला के हाथ में पकड़े मोबाईल झपटकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी क अनुसार कंचन अश्वर परिसर डीडीनगर निवासी धीरज गोविंदयानी 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अटल स्वीट्स के पास बंजारीनगर रोड में प्रार्थी की पत्नी के हाथ में पकड़ा सेमसंग मोबाईल फोन कीमत 7500 रुपयें को अज्ञात बाईक सवार दो व्यक्ति हाथ से झपटकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार युवकों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।