कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए : मुख्यमंत्री

# ## UP
  • मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 की 94 प्रतिशत रिकवरी दर पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए
  • कोविड-19 के सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी हो सकती, इसलिए संक्रमण पर नियंत्रण व उपचार की प्रभावी व्यवस्था को जारी रखते हुए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी बरती जाए: मुख्यमंत्री
  • कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए, प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्ट में से एक तिहाई आर0टी0पी0सी0आर0 से तथा दो तिहाई टेस्ट रैपिड एन्टीजन विधि से किए जाएं
  • जनपद मेरठ में विशेष सतर्कता बरतते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं जाएं
  • जनपद लखनऊ में कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर करने के लिए उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए
  • सभी जनपदों में प्रतिदिन जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक आहूत कर कार्यों की समीक्षा करें
  • पराली को न जलाने के सम्बन्ध में कृषि, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज एवं नगर विकास विभाग द्वारा सम्मिलित प्रयास किए जाने से सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है
  • पराली को गो-आश्रय स्थलों पर उपलब्ध कराया जाए, इससे गो-आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश के लिए चारे की व्यवस्था करने में मदद मिलेगी
  • धान क्रय केन्द्रों व मण्डी में किसानों को एम0एस0पी0 का पूरा लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश
  • मनरेगा के तहत जल संचयन के लिए तालाब खोदे जाएं तथा चेक डैम तैयार किए जाएं
  • पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश 

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 की 94 प्रतिशत रिकवरी दर पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी हो सकती है। इसलिए संक्रमण पर नियंत्रण व उपचार की प्रभावी व्यवस्था को जारी रखते हुए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी बरती जाए।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्ट में से एक तिहाई आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से तथा दो तिहाई टेस्ट रैपिड एन्टीजन विधि से किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद मेरठ में विशेष सतर्कता बरतते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं जाएं। जनपद लखनऊ में कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर करने के लिए उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल में यदि कोई संक्रमित मरीज हृदय, किडनी आदि किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हो, तो इस रोग के भी समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जनपदों में प्रतिदिन जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक आहूत कर कार्यों की समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा है कि कोविड अस्पताल में आयोजित होने वाली बैठक में उक्त चिकित्सालय के इंचार्ज चिकित्सा अधिकारी भी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। कोविड चिकित्सालय में बैठक करने से उपचार की स्थिति की जानकारी मिलेगी। इसी प्रकार इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक करने से जनपद के सभी कोविड चिकित्सालयों के कार्यों की जानकारी प्राप्त होगी। इससे यह भी पता चलेगा कि सर्विलांस सिस्टम की सक्रियता का स्तर क्या है। उन्होंने कहा कि यह समस्त प्रयास कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में मददगार सिद्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली को न जलाने के सम्बन्ध में किसानों को निरन्तर जागरूक किया जाए। कृषि, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज एवं नगर विकास विभाग द्वारा सम्मिलित प्रयास किए जाने से इस सम्बन्ध में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पराली को गो-आश्रय स्थलों पर उपलब्ध कराया जाए। इससे गो-आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश के लिए चारे की व्यवस्था करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने धान क्रय केन्द्रों व मण्डी में किसानों को एम0एस0पी0 का पूरा लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंनेे कहा कि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में विविध कार्य किए जा सकते हैं। इसके तहत जल संचयन के लिए तालाब खोदे जाएं तथा चेक डैम तैयार किए जाएं। उन्होंने पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।