रायसेन।(www.arya-tv.com) सॉची विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 10 नवम्बर 2020 को प्रात: 08 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण कर मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना स्थल पर बैठक आयोजित कर मतगणनाकर्मियों तथा अधिकारियों को मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णत: पालन करने के निर्देश दिए।
मतगणना के लिए आज प्रात: 06 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा तथा प्रात: 08 बजे मतगणना प्रारंभ होगी। ईटीपीबीएस की मतगणना एवं डाकमत पत्रो की गणना सर्वप्रथम प्रांरभ की जाएगी। मतगणना प्रारंभ होने के निर्धारित समय से पहले प्राप्त हुए डाकमत पत्रों की गणना की जाएगी। आधे घण्टे पश्चात कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी।
मतगणना की दिनांक से एक दिन पूर्व डाकमत पत्र का लेखा-जोखा आर्ब्जबर को रिटर्निंग ऑफीसर के द्वारा प्रदान किया जाएगा। मतगणना दिवस को मतगणना प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय तक प्राप्त डाकमत पत्रो के संबध में आर्ब्जबर को सूचना दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अनिल डामोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद खान, रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मतगणना स्थल पर बनाया गया है मीडिया सेंटर
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। मीडिया सेंटर में टीवी, कम्प्यूटर, इंटरनेट, टेलीफोन की व्यवस्था की गई हैं। मीडियाकर्मियों द्वारा केवल मीडिया सेंटर में ही मोबाईल फोन, लेपटॉप या अन्य कम्युनिकेशन संशाधन का उपयोग किया जा सकेगा। मीडियाकर्मी किसी भी स्थिति में मतगणना हाल में मोबाईल फोन नहीं ले जा पाएंगे। मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों के मोबाईल फोन रखने की व्यवस्था भी की गई है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में कार्यालयीन रिकार्डिंग के अलावा पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी और प्रकार का कैमरा या वीडियोग्राफी वर्जित रहेगा।