- जब कोई परमात्मा के लिए रोता है तो उसका रोना भी गाना हो जाता है
सुलतानपुर ।(www.arya-tv.com) नगर क्षेत्र के पयागीपुर गनपत सहाय के पीछे ( दीप नगर) में मुख्य यजमान हरिव्रत मिश्र वा सीता मिश्रा पत्नी स्व. राम शिरोमणि मिश्र के आवास पर श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करते हुए संयोजन में हो रहे श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वाचक पं० प्रकाश चन्द्र पाण्डेय विद्यार्थी जी ने कहा इस कलयुग में श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से अठारह पुराणों की कथा सुनने के बराबर का पूर्ण प्राप्त होता है ।
12 स्कन्द 335 अध्याय की कथा ना सुन पाये तो गोपी गीत का नौवा शलोक ही सुनले तो उसे पूरे भागवत कथा का पूर्ण प्राप्त होता है । अंत में कुबल्यापीठ वध , कंस वध रूकमणी विवाह से लेकर परमधाम गमन के विषय में अवगत कराया ।
कथा में मुख्य रूप से अमरनाथ मिश्र आलोक नाथ मिश्र अरूण मिश्र वरूण मिश्र आर ए पांडे अरूण सिहं सभासद , आशीष सिंह , देवशंकर मिश्रा , सुशील सिंह , दिवाकर पांडेय , विजय शंकर पांडे वा दीपक मिश्रा ( संपादक) समेत महिला एंव पुरूष श्रोता उपस्थित रहे ।