लव रंजन बनाने जा रहे हैं साइलेंट फिल्म उफ

Fashion/ Entertainment

(wwwa.arya-tv.com) साल 1987 में कमल हासन की साइलेंट फिल्म पुष्पक विमान आई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और आज भी देखी जाती है। यह फिल्म इतनी पॉप्युलर हुई थी कि इसे उस साल का नैशनल अवॉर्ड भी मिला था। अब एक और साइलेंट बॉलिवुड फिल्म बनने जा रही है जिसे इस बार प्यार का पंचनामा फेम डायरेक्टर-प्रड्यूसर लव रंजन बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन दुर्गावती का डायरेक्शन करने वाले जी अशोक करेंगे।

रिपोर्ट की माने तो यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म होगी जिसमें नुसरत भरूचा, ओमकार कपूर, नोरा फतेही और सोहम शाह होंगे। फिल्म का नाम उफ रखा गया है। अभी तक फिल्म की कहानी के बारे में कुछ नहीं बताया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह कई जॉनर की फिल्म होगी।

डायरेक्टर जी अशोक अभी अपनी पहली हिंदी फिल्म दुर्गावती का डायरेक्शन कर रहे हैं जो तेलुगू फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है।
बताया जा रहा है कि दुर्गावती के पोस्ट प्रॉडक्शन के बाद अशोक उफ का प्री-प्रॉडक्शन शुरू कर देंगे। माना जा रहा है कि जनवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। खबर है कि यह फिल्म एक बड़े डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए बनाई जा रही है और इसे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।