ईशा कोप्पिकर जिम में करने लगीं डांस, वीडियो में बज रहा नचांगे सारी रात गाना

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिक भले अब फिल्मों से दूर हों, लेकिन जब-तब चर्चा में वह जरूर रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपना एक जिम वर्कआउट वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस भी करती दिख रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए ईशा ने लिखा है कि यह मॉर्निंग वर्कआउट का वीडियो है। ईशा ने बताया है, दिल से डांस करना ही उनके लिए बेस्ट कार्डियो है, क्योंकि जब मैं डांस करती हूं तो ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया मेरी हो।

ईशा कोप्पिकर के इस डांस वीडियो में बैकग्राउंड में नचांगे सारी रात सॉन्ग बज रहा है, जिसपर ईशा खूब धमाल मचा रही हैं। हाल ही में ईशा ने कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म वाले मुद्दे पर कुछ बातें कही थीं, जिसे लेकर वह काफी चर्चा में रही थीं।

ईशा ने कहा था, चाहे आप नेपोटिज्म कहें या फेवरेटिज्म, मैं मानती हूं कि यह हम जैसे आउटसाइडर्स के लिए नुकसान की बात होती है, लेकिन हर स्टार किड्स को इसका फायदा नहीं होता है।