अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया बड़ा आरोप, विरोधी वोटो को चुरा रहा

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का आज रूझान सामने आ रहां है, इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर एक बड़ा आरोप लगाया है। ट्वीट में लिखा है कि हम लोग बड़ी जीत की और बढ़ रहे है, लेकिन चिरोधी पोर्टी नताओं ने नतीजों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार अमेरिका में वाटों की गिनतीया जारी है और इसी बीच ट्रंप ने ट्वीट कर विरोधी पोर्टी पर बड़ा आरोप लगाया है,

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है कि हम विरोधियों को ऐसा नहीं करने देंगे, जब पोलिंग बंद हो गई है तो उसके बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं। इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो जल्द ही अपना संबोधन देंगे।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये ट्वीट उस वक्त आया है, जब शुरुआती रुझानों में वो काफी पीछे चल रहे हैं। अभी तक इलेक्टोरल वोट में जो बिडेन काफी आगे हैं और अबतक 223 वोट पा चुके हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप 174 वोट तक पहुंच पाए हैं।