सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए 19 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

National

 अवैध हथियारों के साथ पकड़ी गई महिला तस्कर

भोपाल।(www.arya-tv.com) अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए विद्यार्थी 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या पेटीएम वॉलेट का उपयोग करते हुए पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाएगा।

देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में छठवीं एवं नवमीं में शैक्षणिक वर्ष 2021-22  में प्रवेश के लिए एआईएसईईई-2021 का संचालन करेगा। परीक्षा की संभावित तिथि दस जनवरी रहेगी। कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयु 31 मार्च को दस से 12 वर्ष के बीच तथा नौवीं के लिए उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।