शहर में प्रदूषण को लेकर नगर आयुक्त सख्त, जुर्माने के साथ एफ.आई.आर.करायी जाए
दतिया।(www.arya-tv.com) भांडेर उपचुनाव के मतदान के ठीक एक दिन पहले धीरपुरा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने आई महिला को गिरफ्तार किया है। उसके बैग में दस पिस्टलें भी बरामद की हैं। महिला तस्कर खरगोन जिले से दतिया सहित आसपास हथियार खपाने आई थी।
कार्रवाई में साइबर सेल पुलिस की भी भूमिका रही। पुलिस को शंका है कि हथियार उपचुनाव में व्यवधान डालने क लिए जिले में भेजे गए हैं। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। धीरपुर पुलिस को साइबर सेल की मद से पता चला कि कोई महिला तस्कर थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी करने पहुंची है।
अनिल पुरोहित/अशफाक